संदेश

अगस्त, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुझसे तुम कुछ कहना चाहो

उस पल को मैं ढूंढ रहा हूँ सोचों में तुम बसना चाहो भावों में तुम बहना चाहो मुझसे तुम कुछ कहना चाहो बीते पल जो कड़वे थे कुछ आशाओं के टुकड़े थे कुछ आंसू बनके निकले थे कुछ अब तुम आगे बढ़ना चाहो मुझसे तुम कुछ कहना चाहो गुज़रे कल के अफ़सानों को जो अपने थे उन बेगानों को रोकर के निकाले तूफानों को भूल के तुम अब हंसना चाहो मुझसे तुम कुछ कहना चाहो इन यादों की अंगड़ाईयों में अंतर्मन की गहराइयों में मेरी अपनी तन्हाइयों में मेरे संग तुम रहना चाहो मुझसे तुम कुछ कहना चाहो अपने ग़म को मुझको देकर खुशियों की हरियाली लेकर जीवन के पथरीले पथपर बन हमराही चलना चाहो मुझसे तुम कुछ कहना चाहो... प्रकाश पाखी।