मुझसे तुम कुछ कहना चाहो

उस पल को मैं ढूंढ रहा हूँ
सोचों में तुम बसना चाहो
भावों में तुम बहना चाहो
मुझसे तुम कुछ कहना चाहो

बीते पल जो कड़वे थे कुछ
आशाओं के टुकड़े थे कुछ
आंसू बनके निकले थे कुछ
अब तुम आगे बढ़ना चाहो
मुझसे तुम कुछ कहना चाहो

गुज़रे कल के अफ़सानों को
जो अपने थे उन बेगानों को
रोकर के निकाले तूफानों को
भूल के तुम अब हंसना चाहो
मुझसे तुम कुछ कहना चाहो

इन यादों की अंगड़ाईयों में
अंतर्मन की गहराइयों में
मेरी अपनी तन्हाइयों में
मेरे संग तुम रहना चाहो
मुझसे तुम कुछ कहना चाहो

अपने ग़म को मुझको देकर
खुशियों की हरियाली लेकर
जीवन के पथरीले पथपर
बन हमराही चलना चाहो
मुझसे तुम कुछ कहना चाहो...

प्रकाश पाखी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूँ तो किस किस को ना कहा दोषी

सोने सी सच्ची वो मुझको रोज मनाती मेरी माँ

इस तल्ख़ दुनियाँ में भी कोई तो अपना निकला