आएगी कोई बात बातों से निकल,तू बात कर

गर है जिगर,तकदीर जाती है बदल,तू बात कर
उसको बता अपनी मुहब्बत आज चल, तू बात कर

इजहारे दिल कर,डर है रुसवा हो न जाए,गर तुझे
आएगी कोई बात बातों से निकल,तू बात कर 

क्या इश्क कर सकता नहीं,दुनिया ये संगदिल है तो क्या 
हों अश्क गर सच्चे,पत्थर जाते पिघल,तू बात कर 

नाकामियों पर बात नश्तर सी करे दुनिया वैसे 
जाती है तेरी कामयाबी से भी जल,तू बात कर 

गर शायरी की बात है,हर ग़म सुखन पाखी बने 
हो चोट दिल पर,दर्द से बनती ग़जल तू बात कर

आपका 
प्रकाश पाखी  

टिप्पणियाँ

  1. वाकई उम्दा.हर शेर पर दाद देने का मन करता है.याद रखने लायक,बातों बातों में ज़िक्र करने लायक.

    जवाब देंहटाएं
  2. आएगी कोई बात बातों से निकल,तू बात कर wahwa!!

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय सतपाल साहब,
    मैं बता नहीं सकता कि आपकी यह छोटी सी वाह ! मेरेलिए कितनी प्रेरणा दायक है...

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूँ तो किस किस को ना कहा दोषी

सोने सी सच्ची वो मुझको रोज मनाती मेरी माँ

इस तल्ख़ दुनियाँ में भी कोई तो अपना निकला